रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनांक 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाले भारतीय युवा कांग्रेस का “नौकरी दो नशा नहीं” हल्ला बोल प्रदर्शन नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि आने वाले 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु के नेतृत्व में किया जाएगा। इसमें हम केंद्र की मोदी सरकार को नींद से जगाने का प्रयास करेंगे। यह आंदोलन का टैगलाइन “नौकरी दो नशा नहीं” हल्ला बोल रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सन 2014 से केंद्र में मोदी सरकार आई है, आज 10 वर्षों में सरकार ने युवाओं को ठगने का ही कार्य किया है। सिर्फ कागजों पर ही इनकी योजनाएं चल रही हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया के नाम पर युवाओं को ठगा गया है। जहां लोगों को रोजगार और नौकरी नहीं मिल रही है उल्टे आज देश भर में नशे का व्यापार चल रहा है। युवा नशे की ओर लगातार जा रहे हैं और देश के बाहर से आए हुए ड्रग्स जैसी चीज पूरे देश में फैल चुकी है। इसको लेकर हो रहे प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ से 1200 की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नई दिल्ली में शामिल होंगे। अलग-अलग माध्यम से नई दिल्ली पहुंचने का सिलसिला कार्यकर्ताओं ने आज से ही शुरू कर दिया हैं। देश भर से हजारों की संख्या में इस आंदोलन में युवा शामिल होंगे।

इस प्रेस वार्ता में आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी तुषार गुहा, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष भी शामिल रहे।