रायपुर। आज दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ रायपुर दक्षिण उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान होने की संभावना है। रायपुर दक्षिण सीट को लेकर बीजेपी ने इंटरनल सर्वे के बाद तीन नाम फाइनल कर लिए हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सर्वे में कुल 6 नाम सामने आए थे।

रविवार देर रात रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की बैठक हुई, जिसमें रायपुर दक्षिण से आठ बार विधायक और अब सांसद बने बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल थे। बैठक में प्रत्याशी चयन पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पवन साय, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी और सरोज पांडे जैसे सीनियर नेताओं ने भाग लिया। जातिगत समीकरण और जीत-हार के आधार पर उम्मीदवार तय किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, सीनियर नेताओं में सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता और नए चेहरों में मीनल चौबे, नंदन जैन, सुभाष तिवारी के नामों पर चर्चा की गई। इन्हीं में से तीन नाम फाइनल किए गए हैं, और इनमें से एक को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर अभी मंथन जारी है। प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पार्टी के अन्य दावेदार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला अब तक नहीं हुआ है।
बीजेपी के तीन फाइनल नामों की प्रोफाइल और सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जा रही है, जहां से नवंबर में प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने की उम्मीद है।