0 कांग्रेस का रायपुर दक्षिण विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन राजधानी के आर्शिवाद भवन में संपन्न हुआ, जिसमें दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी तथा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये। इस मौके पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने एकजुटता दिखाई, और आव्हान किया कि भाजपा प्रत्याशी रूपी असत्य है, उसे हराना है।
आशीर्वाद भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।
हर मोर्चे पर विफल रही सरकार – बैज
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले दस महीने में हम सरकार की नाकामियों से लड़ते आए हैं। इस सरकार ने अराजकता का माहौल बना दिया है। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, यह साबित करने में हम सफल रहे हैं। बैज ने कहा कि मतदाताओं तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी। रायपुर दक्षिण के मतदाता शिक्षित और जागरूक हैं।
कार्यकर्ताओं का विश्वास जिताता है चुनाव- महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि वो दस चुनाव जीत चुके हैं, और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल की उम्र में पहला चुनाव लड़ा था।
डॉ. महंत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने चुनाव को पूरी तरह संगठन पर छोड़ दिया, और संगठन के निर्देशों के मुताबिक प्रचार करते रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विश्वास बहुत जरूरी है। यदि कार्यकर्ता को अपने नेताओं, और साथियों पर विश्वास नहीं है, तो वह चुनाव नहीं जीत सकता। कार्यकर्ताओं का विश्वास हो तो चुनाव जीतने से कोई रोक नहीं सकता।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दशहरा का त्यौहार गया है, अब हमें भाजपा प्रत्याशी रूपी असत्य है उसे हराना है। फिर तो रामचन्द्रजी आने वाले हैें, और दिए जलाकर उनका स्वागत करेंगे।
रायपुर दक्षिण में इस बार नया इतिहास बनेगा- चौबे
पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल जी संसद जा चुके हैं। ऐसे में अभी हमारे कार्यकर्ताओं के पास चुनौती है, और अवसर भी है। इसे चूकना नहीं है। चौबे ने कहा कि वैशाली नगर में भी कांग्रेस कभी जीत नहीं पाई थी, लेकिन उपचुनाव में फतह हासिल की थी। उन्होंने कहा कि इस बार नया इतिहास बनेगा। सम्मेलन में टिकट के दावेदार मेयर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, और आकाश शर्मा ने भी संबोधित किए।
चुनाव लड़ने के दावेदारों की पहले सुनी गई
सम्मेलन में एक नई परिपाटी देखने को मिली। वह भी नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के हस्तक्षेप से। दरअसल मंच संचालक ने शुरूआत करने के लिए पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू को आमंत्रित किया। इस पर डॉ महंत ने यह कहते हुए रोका कि पहले उनकी बातें सुनी जाए जो चुनाव लडऩा चाहते हैं। बता दें कि पहले दावेदारों के संबोधन की यह परिपाटी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अपनाई जाती है।
एकजुटता से चुनाव लड़ने का दिया संदेश
डॉ महंत का निर्देश सुनकर संचालक ने इस पर पहले प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, कन्हैया अग्रवाल और आकाश शर्मा बुलाए गए। सभी ने संगठन की तारीफ और भाजपा पर हमले किए। कन्हैया ने कहा कि टिकट हममें से किसी को भी मिले। पूरी एकजुटता से लड़ना होगा। अभी जो राजनीतिक माहौल है उसमें ये सीटे हारे तो निकाय, पंचायत चुनावों के लिए मनोबल गिरेगा।