रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम हाउस से 100 मीटर दूर डीएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। लगभग 300 से 400 अभ्यर्थी अपने मांगों को लेकर एकत्र हुए, और इस दौरान प्रदर्शन ने तनावपूर्ण माहौल का रूप ले लिया।

सीएम हाउस से महज 100 मीटर की दूरी पर प्रदर्शनकारी अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे। हालात तब बिगड़े जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की और कई अभ्यर्थियों को पुलिस बस में भरकर ले जाया जाने लगा। इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस की बस को रोकने का प्रयास किया, जिससे हालात और बिगड़ गए और इस घटना के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।