रायपुर। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को टिकट दिया गया है। बता दें कि, कांग्रेस के चुनाव समिति ने 14 दावेदारों में से एजाज ढेबर, ज्ञानेश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और आकाश शर्मा के नामों पर गहन चर्चा की और उनमें से 2 नाम हाईकमान को भेजा। सूत्रों के अनुसार युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा था।

कौन है आकाश शर्मा
आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। इसके पहले 7 साल वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन पहली बार कन्हैया अग्रवाल और दूसरी बार महंत रामसुंदर दास को उम्मीदवार बनाया गया। आकाश युवा नेता है और प्रदेशभर में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं।