Tatkal Ticket: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा होता है। इस दौरान ट्रेन टिकट की मांग आसमान छू जाती है, जिससे कन्फर्म टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से कई यात्री तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, तत्काल टिकट सीमित होते हैं और मांग ज्यादा। ऐसे में हर किसी को यह टिकट आसानी से नहीं मिल पाता।

तत्काल टिकट की जरूरत क्यों होती है?
दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर लोग अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। कुछ लोग पहले से प्लान बनाकर टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन कई बार अचानक प्लान बनने पर तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन यह प्रक्रिया आसान नहीं होती। कुछ खास ट्रिक्स अपनाकर आप तत्काल टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।
तत्काल टिकट बुक करने में मुश्किल क्यों होती है?
भारत में ट्रेन यात्रा लंबी दूरी के लिए सबसे लोकप्रिय साधन है। त्योहारों के समय टिकटों की बुकिंग पूरी तरह फुल हो जाती है। जैसे ही तत्काल टिकट की विंडो खुलती है, भारी संख्या में लोग एक साथ लॉगिन करते हैं, जिससे वेबसाइट स्लो हो जाती है। कई बार टिकट बुक करते समय एरर आ जाता है या पेमेंट प्रक्रिया में अटक जाती है।
क्यों नहीं बुक हो पाता तत्काल टिकट?
अधिकांश लोग तत्काल विंडो खुलते ही लॉगिन करते हैं, लेकिन वेबसाइट स्लो होने या एरर आने की समस्या से जूझते हैं। कभी-कभी आप सारी जानकारी भर देते हैं, लेकिन पेमेंट प्रक्रिया में देरी हो जाती है। इस बीच सभी टिकट बुक हो जाते हैं और आप खाली हाथ रह जाते हैं।
कैसे कन्फर्म करें तत्काल टिकट?
लॉगिन पहले करें: IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल बुकिंग विंडो खुलने से 5-10 मिनट पहले ही लॉगिन कर लें। इससे ट्रैफिक की वजह से होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।
मास्टर लिस्ट तैयार करें: बुकिंग से पहले IRCTC के My Profile सेक्शन में जाकर मास्टर लिस्ट तैयार कर लें। इसमें यात्री की जानकारी जैसे नाम, उम्र, और जेंडर पहले से भरकर रखें ताकि टिकट बुक करते समय इन जानकारियों में समय न लगे।
ट्रैवल लिस्ट बनाएं: मास्टर लिस्ट के बाद यात्रा की तारीख और गंतव्य वाली ट्रैवल लिस्ट तैयार करें। इससे बुकिंग के दौरान सिर्फ ट्रैवल डिटेल्स सेलेक्ट करनी होंगी, जिससे समय बचेगा।
पेमेंट विकल्प चुनें: टिकट बुक करते समय पेमेंट के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का विकल्प चुनें। रेलवे वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इससे अन्य पेमेंट विकल्पों की तुलना में कम समय लगता है।
बुकिंग का समय जानें: AC कोच के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए 11 बजे शुरू होती है। इस समय को ध्यान में रखकर ही बुकिंग की तैयारी करें।