बलरामपुर। सरगुजा क्षेत्र के बलरामपुर में एक युवक द्वारा थाने में फांसी लगाए जाने के बाद नागरिकों ने जमकर बवाल किया। पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए एक अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय के सामने एनएच-343 पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया, पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की।

खबरों के मुताबिक, बलरामपुर हॉस्पिटल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी करीब 20 दिनों से लापता थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस ने गुरुचंद मंडल को थाने में कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी थी। गुरुवार को भी पुलिस ने उसे दोपहर करीब 2 बजे थाने बुलाया था। इसी दौरान थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।

इस घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। कुछ देर में ही आक्रोश इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस घटना को लेकर बलरामपुर शहर में तनाव का माहौल।