रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को लेकर वायरल किए गए कथित फेक वीडियो और इस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भाजपा मुख्य प्रवक्ता व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा,अजय चंद्राकर, धरम लाल कौशिक के नेतृत्व में फर्जी फेक वीडियो की शिकायत करके सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में आकाश शर्मा के शपथ पत्र को लेकर शिकायत की।

क्या है भाजपा की शिकायत में..?

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को सौंपे अपने पत्र में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा कांग्रेस के अधिकृत मीडिया ग्रुप में एक वीडियो जारी किया गया है, साथ ही उनके द्वारा जारी किये गये पोस्ट पर बयान जारी कर प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी के विरुद्ध भ्रामक टिप्पणी की गई है। उक्त वीडियो में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी को एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से गले मिलते और उसके गालों को चूमते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से वीडियो में काट-छाँट करके मीडिया को जारी किया गया, जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की छवि खराब हो। ऐसा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चरित्र पर भी गलत प्रभाव डालने की कोशिश की गई है। पत्र में कहा गया है कि सुशील आनंद शुक्ला के द्वारा किया गया यह कृत्य आई. टी. एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है, जो कि गंभीर प्रकृति का अपराध है। इस मामले में पुलिस से अनुरोध किया गया है कि शुक्ला के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए। सिविल लाइन टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिव रतन शर्मा व अजय चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने यही तरीका आज से ठीक 1 साल पहले बैजनाथ पारा में भी आजमाया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को खराब करने की कोशिश लगातार कांग्रेस द्वारा की जा रही है। आज की कार्यवाही भी उसी का एक हिस्सा है। इसे रायपुर दक्षिण के मतदाता सफल नहीं होने देंगे।

भाजपा नेता पहुंचे मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय

इसी मामले में भाजपा रायपुर दक्षिण चुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और वरिष्ठ नेतागण कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ शिकायत करने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा द्वारा अधूरे शपथ पत्र व दो स्थानों से मतदाता सूची में नाम को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान विजय शंकर मिश्रा, सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, नरेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, बृजेश पांडे, किशोर महानंद, अमित साहू, अमरजीत छाबड़ा, गोविंद गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।