रायपुर। दीपावली के पहले राजधानी के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। शहर को चार जोनों में विभाजित करते हुए, पुलिस ने सुरक्षा और सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों की तैनाती की है।
यातायात पुलिस के अनुसार, इन अधिकारियों का मुख्य कार्य बाजारों में लगातार निरीक्षण करना और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करना होगा। इसके साथ ही, आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरों और गूगल मैप्स के माध्यम से जाम की स्थिति की निगरानी भी की जाएगी, ताकि आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जा सके।
त्योहारों के दौरान बढ़ती है भीड़
रायपुर में दीपावली के दौरान प्रमुख बाजारों में भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं, जिससे यातायात पर दबाव बढ़ जाता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बात का ध्यान रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बाजारों की जोनल व्यवस्था
शहर के बाजारों को चार क्षेत्रों में बांटा गया है- मालवीय रोड-एमजी रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, तेलीबांधा बाजार और पुरानी बस्ती। इन क्षेत्रों में तैनात अधिकारी न केवल वाहनों की पार्किंग की निगरानी करेंगे, बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई करेंगे।
पार्किंग स्थल की व्यवस्था करते हुए शहर में जगह निर्धारित की गई है, जिसमें-
शास्त्री बाजार- सीरत मैदान और शास्त्री बाजार पार्किंग
कालीबाड़ी- गांधी मैदान
बूढ़ेश्वर चौक- सप्रे शाला मैदान
जय स्तंभ चौक- जवाहर मार्केट और मल्टीलेवल पार्किंग
इन रूट पर डायवर्ट हुआ ट्रैफिक
त्योहारों के दौरान गोल बाजार और मालवीय रोड में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ठेला-खोमचा, तथा अन्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, और अन्य प्रमुख चौराहों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। यातायात पुलिस ने यह पहल की है ताकि दीपावली के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस के अनुसार, गूगल मैप्स और आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित समाधान किया जा सके।