टीआरपी डेस्क। बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने दावा किया कि पप्पू यादव द्वारा बिश्नोई के खिलाफ दिए गए बयान से गैंग में नाराजगी है और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने संभलकर राजनीति नहीं की तो ‘रेस्ट इन पीस’ कर दिया जाएगा।

इस धमकी का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें धमकी देने वाले ने पप्पू यादव को औकात में रहने और अनावश्यक बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है। इस घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है और गृह मंत्री को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की अपील की है।
गौरतलब है कि इससे पहले, सलमान खान को धमकी मिलने पर पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को चुनौती दी थी और मुंबई जाकर सलमान खान से मिलने की कोशिश भी की थी। हालांकि, उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन उन्होंने सलमान से फोन पर लंबी बातचीत का दावा किया था। साथ ही, मुंबई में बाबा सिद्दीकी के निधन पर शोक जताने भी गए थे।
पप्पू यादव का कहना है कि बिश्नोई गैंग के सदस्य ने उनकी गतिविधियों की रेकी की है और उनके ठिकानों की जानकारी भी दी है, जिसके बाद उन्हें अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई, तो इसके परिणामों के लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होंगे।