कांग्रेस
कांग्रेस

रायपुर। आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने रणनीतिक तैयारियों को तेज़ करते हुए 43 विधानसभा क्षेत्रों में नए समन्वयकों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन भंसाली को इस सूची में साउथ नागपुर का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। नितिन भंसाली ने इस नियुक्ति के लिए AICC और छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। यहां 9.63 मतदाता हैं। महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगा। 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। साल 2019 का चुनाव बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने एनडीए के बैनर तले लड़ा था। बीजेपी ने 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इनमें 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी। शिवसेना ने 126 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 56 सीटों पर जीत मिली थी।

कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 44 सीटों पर ही जीत मिली थी। एनसीपी को 54 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उसने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।