हैदराबाद। Street Stall Momos: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के स्ट्रीट स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 लोग बीमार पड़ गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। बंजारा हिल्स थाना इलाके के नंदीनगर में हुई। मृतक महिला की पहचान नंदीनगर की रहने वाली रेशमा बेगम के रूप में हुई है। इसके अलावा उसी स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 अन्य लोग बीमार पड़ गए।

Street Stall Momos: मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य ने पुलिस से शिकायत की कि मोमोज खाने के बाद वह बीमार पड़ गई और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला के शव को दफना दिया गया है और उसकी मौत का कारण पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर फैसला अभी नहीं लिया गया है।
Street Stall Momos: अधिकारी ने बताया कि रविवार को रेशमा बेगम और अन्य लोगों ने ‘दिल्ली मोमोज’ नाम के फूड स्टॉल से मोमोज खाए थे। चिंताल बस्ती में स्थित यह स्टॉल करीब तीन महीने पहले बिहार से आए अरमान और उसके पांच दोस्तों ने शुरू किया था. इस मामले में मोमोज की स्टॉल लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। स्टॉल चलाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।