रायपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 नवंबर को रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उप-राष्ट्रपति राज्योत्सव के अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। यह राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसे दीपावली के चलते आगे बढ़ाया गया है।
सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिया है कि 5 नवंबर को जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकास विभागों की प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
इस वर्ष कार्यक्रम का नाम ‘अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047’ रखा गया है, जिसमें विकास की योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 2047 तक प्रदेश के विकास के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है।