बिलासपुर। रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस डिपो और नई पिट-लाइन के निर्माण के लिए 242 पेड़ काटे और 25 पेड़ों को शिफ्ट कर दिया। इस मामले में मीडिया पर आई खबरों पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पीसीसीएफ से शपथ पत्र के साथ जवाब तलब किया है। इसके बाद सीसीएफ बिलासपुर ने रेल महाप्रबंधक को समस्त भूमि, पेड़ कटाई एवं परियोजना संबंधित दस्तावेजों के साथ बुधवार शाम 4 बजे कार्यालय में उपस्थित होने कहा है।

यह मामला तब उजागर हुआ जब बिलासपुर वन मंडल के डिप्टी रेंजर जितेंद्र साहू को पेड़ों की कटाई की शिकायत मिली। मौके पर पहुंचकर टीम ने काटे गए पेड़ों की शाखा और उखाड़े गए पेड़ों के जड़ बिखरे हुए पाए। रेलवे अधिकारियों से अनुमति पत्र की मांग पर सिर्फ आवेदन की एक कॉपी प्रस्तुत की गई, जिसमें पेड़ शिफ्टिंग का उल्लेख नहीं था।