रायपुर. महाविद्यालयों के अतिथि व्याख्याता अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तूता धरना स्थल में राज्य स्तरीय प्रदर्शन जारी है. जहां अतिथि व्याख्याताओं ने मुंडन करवाकर अनोखे तरीके विरोध जताया।

अतिथि व्याख्याताओं का कहना है कि, हमारी जॉब सुरक्षित नहीं है. हमें कब बाहर निकाल दिया जाए इसका कोई पता नहीं होता है। मध्य प्रदेश की तरह 50 हजार एक मुश्त वेतनमान करने की मांग की है। वहीं मांग पूरी न होने चुनाव में सत्ता परिवर्तन की चेतावनी दी गई।

हमें 65 वर्ष या रिटायरमेंट की आयु तक जॉब सुरक्षा प्रदान करने कृपा करें। कालखण्ड मानदेय व्यवस्था से हमारे भविष्य के साथ-साथ महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है, कालखण्ड आधारित मानदेय व्यवस्था को समाप्त कर मासिक वेतन के साथ 12 माह पूर्णकालिक सेवा प्रदान करने कृपा करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर