टीआरपी डेस्क। दिल का दौरा कब और कहां आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता। कोरोना महामारी के बाद यह समस्या और भी गंभीर हो गई है, और अब युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में कानपुर के एक अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार ने एक विशेष ‘राम किट’ तैयार की है, जो दिल के मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

किसी भी समय दिल का दौरा पड़ सकता है। आमतौर पर, जब तक मरीज को अस्पताल ले जाया जाता है या डॉक्टर से संपर्क किया जाता है, तब तक देर हो जाती है। ‘राम किट’ का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसमें वो दवाइयां शामिल हैं जो दिल का दौरा पड़ने पर तुरंत दी जानी चाहिए। यदि मरीज को इस किट में रखी दवाइयां समय पर मिल जाएं, तो उनकी जान बचाई जा सकती है।

इस किट में तीन प्रमुख दवाएं शामिल हैं: इकोस्प्रिन, रोसुवस्तटिन, और सोर्बिट्रेट। यदि दिल के दौरे के दौरान ये दवाएं तुरंत दी जाती हैं, तो मरीज की जान बचाना संभव है। यही दवाएं अस्पताल में भी मरीजों को दी जाती हैं।

डॉ. नीरज कुमार लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने घरों में यह किट रखें। अगर किसी को सीने में दर्द महसूस होता है, तो तुरंत इन दवाओं का सेवन करें और फिर अस्पताल जाएं। किट की कीमत मात्र 5 से 7 रुपये है, जिससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

इस किट का नाम ‘राम किट’ रखने का सुझाव डॉ. नीरज कुमार का है। उन्होंने बताया कि जब हमें कोई परेशानी होती है, तो हम भगवान राम का नाम लेते हैं। दवाओं के नाम याद रखना आम लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है, इसलिए इस किट का नाम राम के नाम पर रखा गया है, ताकि लोग इसे आसानी से याद कर सकें और तुरंत मेडिकल स्टोर जाकर खरीद सकें।