रायपुर। बीते 3- 4 दिनों में रायपुर जिले में हत्या की 7 वारदातों से पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। लगातार हो रही घटनाओं से को SSP ने गंभीरता से लेते हुए अपने मातहतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने तिल्दा TI अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं सत्येंद्र सिंह श्याम को यहां की जिम्मेदारी सौंपी है।
अपराध विशेषज्ञों का मानना है कि थाना इलाके में होने वाली छोटी घटनाओं पर अगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे तो संभावित बड़ी घटनाओं पर रोक लग जाती है। मगर अधिकांशतया थानों में जवान और अधिकारी इस नसीहत को अमल में नहीं लाते और सेटिंग से अधिकांश मामलों को निपटाते हैं। राजधानी रायपुर के थाना क्षेत्रों के बारे में भी ऐसा ही कहा जाता है। यहां बीते कई महीनों से लगातार वारदातें हो रही हैं, और पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। यही वजह है कि वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दिवाली के मौके पर हुई घटनाओं के बाद पुलिस विभाग में पहली गाज तिल्दा टीआई अविनाश सिंह पर गिरी है।
अपराध नियंत्रण में लापरवाही का लगा आरोप
टीआई अविनाश सिंह के नाम जारी आदेश में उल्लेख है कि उन्हें अपराध रोकने में शिथिलता बरतने के चलते लाइन अटैच किया जाता है। अब उनके स्थान पर जिला विशेष शाखा के प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को तिल्दा थाने का प्रभार सौंपा गया है।
युवक की कर दी गई थी हत्या
बता दें कि तिल्दा नेवरा इलाके में 1 नवंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने ओम प्रकाश रात्रे पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ओम तुलसी गांव का रहने वाला था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।