रायपुर। राजधानी के दक्षिण विधान सभा में होने जा रहे उपचुनाव में खड़े प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इस चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। मगर उनके दौरों से पूर्व प्रदेश के प्रमुख नेताओ का विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण जारी है। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए चुनाव प्रचार और जनसंपर्क किया। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
जनता सुनील सोनी को निष्क्रिय मान रही – आकाश शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज चंद्रशेखर आजाद वार्ड एवं छत्तीसगढ़ नगर में जनसंपर्क किया। उन्होंने घर-घर जाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया एवं उनसे मतदान में भाग लेकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी को जनता ने महापौर, फिर सांसद बनाया लेकिन सोनी ने जनता के हित में कोई काम नहीं किये। जनता सुनील सोनी को निष्क्रिय मान रही है। दक्षिण विधानसभा की जनता परिवर्तन करने तैयार है। सुनील सोनी को बताना चाहिये, उन्होंने सांसद निधि से दक्षिण विधानसभा के लिये क्या विकास कार्य किये है? राजधानी में चौक-चौराहे में चाकूबाजी हो रही है। गली-गली में नशे का सामान बिक रहा है। व्यापारियों के घर में गोली चल रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जनता डरी हुई है। भाजपा सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है। बिजली की महंगाई, बिजली कटौती से लोग परेशान है। गरीबों के राशन में डाका डाला जा रहा है। बच्चों के पुस्तक में भी घोटाला हुआ है। सरकार जगह-जगह शराब खोरी के लिये लाइसेंस दे रही। महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत कर रही हैं।
रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता – सुनील सोनी
उधर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता है, उन्हें पहले भी सेवा का अवसर मिला, मैं इस बार भी क्षेत्र के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करुंगा।
पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड (भाठागांव) और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में जनसंपर्क कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात किया तथा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाखे नगर मण्डल कार्यालय के उद्घाटन में भी शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता है, रायपुर ने मुझे पहले भी सेवा का अवसर दिया है, जब मुझे महापौर के रुप में कार्य करने का अवसर मिला तो हमने रायपुर की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए लगातार कार्य किए जिसके परिणाम स्वरुप जेल रोड का चौड़ीकरण हुआ, कैनाल लिंकिंग रोड की आधारशिला रखी गई और गौरव पथ जैसी बेहतरीन सड़कों का निर्माण हुआ ताकि गरीब से लेकर अमीर तक रायपुर में चलने वाले हर व्यक्ति को अच्छी सड़कों की सुविधा मिल सके।
इसके साथ ही रायपुर में 33 पानी टंकियों के निर्माण के साथ 150 MLD की क्षमता का वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित किया गया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अलावा अनेक प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।