आगरा। आगरा के कागारौल के सोंगा गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खेत में क्रैश लैंडिंग करते हुए आग के गोले में तब्दील हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान रूटीन नाइट ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भर रहा था। इस घटना में राहत की बात यह रही कि पायलट ने समय रहते विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे किसी रिहाइशी इलाके में तबाही टल गई।

मिली के अनुसार, मिग-29 ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में विमान में तकनीकी खामी आ गई। जैसे ही पायलट ने विमान में दिक्कत महसूस की, उन्होंने तुरंत खुद को विमान से अलग कर लिया। दुर्घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पायलट को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सेना के सूत्रों के अनुसार घटना की कोर्ट ऑफ इन्वाक्वायरी का आदेश हो गया है। इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एक्स पर बताया गया है कि बारमेड़ में रूटीन नाइट ट्रेनिंग के लिए मिग-29 निकला था। इसी दौरान तकनीकी खामी आ गई। इससे पहले कि विमान गिरता पायलट ने खुद को उससे अलग कर लिया। पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।