रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह हादसा न्यू ट्रामा विभाग में हुआ, जहां सर्जरी की तैयारी चल रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को बुलाया गया और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी तक आग के कारण की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि आग लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरीज की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़ा गया और ग्रील काटी गई। इसके बाद मरीज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अस्पताल में धुआं भर जाने के कारण सभी खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए ताकि धुआं बाहर निकल सके।
दमकल विभाग की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। फायर ब्रिगेड के त्वरित एक्शन से आग पर नियंत्रण पाया गया।
रेस्क्यू टीम में शामिल अधिकारी
इस बचाव अभियान में संभागीय सेनानी एनिमा कुजूर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पुष्पराज सिंह, अनिल साहू, अजय सिंह ठाकुर, गुलशन जायसवाल, वाय स्टीफन, पूर्णानंद देवांगन, जागेश्वर, रवींद्र वर्मा, राजकिशोर पाल, पेनू मांडवी, जितेंद्र यादव, हरीश वर्मा और एसडीआरएफ टीम शामिल रही।