रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत, निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की है, जिससे अधिम उम्र के बुजुर्गाें एवं दिव्यांग मतदाता अपने घर पर ही मतदान कर सकते हैं। यह सुविधा 5 से 7 नवंबर तक उपलब्ध है।

98 वर्षीय विटाना गुप्ता, जो मालवीय रोड की निवासी हैं, ने अपने घर पर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। गुप्ता ने कहा, “मैं हमेशा से मतदान करती रही हूँ, लेकिन उम्र बढ़ने के कारण मतदान केंद्र तक जाना अब कठिन हो गया है। इस बार घर पर ही वोट देने की सुविधा मिलना बेहद राहतकारी है। इसके लिए मैं निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करती हूँ।”

इसी कड़ी में टिकरापारा निवासी दिव्यांग मतदाता हेमंत बर्छिहा ने भी घर पर ही मतदान किया। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने में कठिनाइयों के चलते वे अक्सर मतदान करने में असमर्थ रहती थीं। उन्होंने कहा, “होम वोटिंग एक बहुत ही अच्छी पहल है, इससे हमें मतदान के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैं इसके लिए निर्वाचन आयोग की आभारी हूँ।”

नयापारा निवासी रुक्मणी बाई तिवारी ने भी इस नई सुविधा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के कारण मतदान केंद्र तक आना-जाना कठिन था, लेकिन घर पर मतदान दल के आने से उन्हें मतदान की प्रक्रिया पूरी करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। बता दें बंजारी माता चौक निवासी 85 वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता कमला साहू ने भी अपने घर पर ही मतदान किया।