रायपुर। रायपुर हवाई अड्डे से हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगले दो महीनों में रायपुर से पटना, जयपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। हवाई सेवाओं को लेकर लंबे समय से हो रही मांग को देखते हुए विमानन कंपनियों ने इन नए रूटों पर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है और अब उड़ानों की समय सारणी पर अंतिम मुहर लगाई जा रही है। संभावना है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में इन शहरों के लिए फ्लाइट सेवाएं चालू हो जाएंगी।

दिसंबर आखिरी में जनवरी पहले सप्ताह में इन शहरों के लिए रायपुर से फ्लाइट शुरू हो सकती है। वहीं दूसरी ओर 12 नवंबर से विस्तार एयरलाइंस की फ्लाइट बंद होकर एयर इंडिया इंडिया हो जाएगी। इस प्रकार विस्तारा एयरलाइंस 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान भरेगी।

काफी समय से रायपुर से जयपुर व पटना के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है। व्यास हालीडेज के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि उन्होंने विमानन कंपनी को इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने पत्र भी लिखा था। हवाई यात्रियों के द्वारा भी लगातार इन शहरों के लिए फ्लाइट की मांग बनी हुई है।

स्वामी विवेकानंद विमानतल में यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए आने वाले दिनों में यहां चौथा एयरोब्रिज भी शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए प्रस्ताव भी बना लिया गया है। वर्तमान में विमानतल में तीन एयरोब्रिज है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण अब विमानतल में रिटेल स्टोर भी शुरू किए गए है।

10 महीनों में इतने यात्रियों ने भरी उड़ान

इस वर्ष जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 10 महीनों में रायपुर विमानतल से 20 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई है। इसके साथ ही यहां से विदेश जाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है और हर वर्ष रायपुर विमानतल से करीब 3.50 लाख यात्री विदेश जाते है।

विस्तार एयरलाइंस का बदलाव: 12 नवंबर से विस्तारा एयरलाइंस एयर इंडिया में बदल जाएगी। विस्तारा की आखिरी उड़ान 11 नवंबर को होगी।

चौथा एयरोब्रिज: रायपुर एयरपोर्ट पर चौथे एयरोब्रिज का प्रस्ताव है, जो बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए तैयार किया जा रहा है।

यात्री संख्या में वृद्धि: इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक रायपुर एयरपोर्ट से 20 लाख से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी है।

विदेशी यात्रियों की संख्या: हर साल लगभग 3.50 लाख यात्री रायपुर एयरपोर्ट से विदेश यात्रा करते हैं।