रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में शुक्रवार रात बवाल की खबर सामने आई। भाजपा नेता और नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा की पुलिस के साथ झड़प के बाद सैकड़ों भाजपाई थाने के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। विवाद के बाद एसपी बलौदाबाजार ने पलारी थाना प्रभारी और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

पार्टी के दौरान बढ़ा विवाद, पुलिस से झड़प

पलारी पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता वर्मा अपनी गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर दोस्तों के साथ तेज संगीत पर पार्टी कर रहे थे। जब थाना प्रभारी के निर्देश पर दो आरक्षक उन्हें समझाने पहुंचे तो झड़प हो गई, जिसके बाद विवाद मारपीट तक पहुंच गया।

थाने के बाहर भाजपाइयों का जमावड़ा

मारपीट की खबर मिलते ही जिला भाजपाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित सैकड़ों भाजपाइ थाने के बाहर जमा हो गए। वे दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और एफआईआर की मांग करते रहे। एसपी द्वारा तीन पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन के आदेश जारी होने के बाद हंगामा शांत हुआ। जांच के लिए डीएसपी राजेश अवस्थी को अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मेडिकल जांच और पुलिस बल तैनात

भाजपा नेता वर्मा ने मारपीट की शिकायत लिखित में दी है, वहीं जिन आरक्षकों से झड़प हुई, उनकी मेडिकल जांच भी करवाई गई। एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मेन रोड पर शराब पार्टी कर रहे थे, जिसे रोकने पर यह विवाद हुआ। मामले की जांच डीएसपी राजेश श्रीवास्तव कर रहे हैं, और दोषियों पर कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।