रायपुर। छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसके मद्देनजर आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से चुनाव सामग्री लेकर मतदान दलों को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. संतोष सिंह उपस्थित रहे।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि मतदान दलों में मतदाताओं और कर्मचारियों के लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया गया है ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर आएं।