टीआरपी डेस्क। बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान की मंजूरी मिल गई है, और इसका संचालन एलायंस एयर द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार ने फ्लाइट स्लॉट आवंटित कर दिए हैं, और अब उड़ान शेड्यूल जारी होने का इंतजार है। इससे पहले बिलासा एयरपोर्ट से नई दिल्ली, प्रयागराज, और जबलपुर के लिए उड़ान सेवा की मंजूरी दी जा चुकी है।

हैदराबाद-बिलासपुर-जगदलपुर के बीच प्रस्तावित उड़ान सेवा

केंद्र सरकार की योजना के तहत हैदराबाद, बिलासपुर, और जगदलपुर के बीच नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी, और अंबिकापुर से भी नियमित विमान सेवा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को इस परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया था, लेकिन 24 दिन बाद भी उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

नाइट लैंडिंग के लिए विशेषज्ञों की मदद

बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा के कार्य को गति देने के लिए PWD के तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है। एयरपोर्ट पर डीवीओआर सिस्टम की स्थापना के लिए आवश्यक सिविल कार्य पूरा करने में लगभग तीन महीने लगने का अनुमान है।

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कार्य में तेजी

बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग और महानगरों के लिए विमान सेवाओं को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। हाई कोर्ट द्वारा निर्देश मिलने के बाद कार्य में तेजी आई है।

287 एकड़ जमीन पर होगा एयरपोर्ट विस्तार

बिलासा एयरपोर्ट पर रनवे और नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 287 एकड़ जमीन सेना से प्राप्त करने की आवश्यकता थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद, सेना ने अपने कब्जे वाली 1178 एकड़ जमीन में से 287 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के विकास के लिए देने का आश्वासन दिया है। इसके बदले में राज्य सरकार ने सैन्य मुख्यालय को राशि का भुगतान कर दिया है।