रायपुर। शिक्षक पदोन्नति मामले में सरगुजा में शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर पद से निलंबित किये गए हेमंत उपाध्याय को फिर से इसी पद पर बहाल किया गया है। वहीं वर्तमान में इस पद पर पदस्थ अधिकारी को DPI में पोस्टिंग दी गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आज दो अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए नई पोस्टिंग दी है। इनमें शिक्षक प्रमोशन घोटाले में सस्पेंड हेमंत उपध्याय का निलंबन बहाल करते हुए पूर्व में उन्हें एससीईआरटी में प्रतिनियुक्ति पर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया था। इस आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें अब फिर से सरगुजा शिक्षा संभाग का प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है। उपध्याय सरगुजा के प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर रहते हुए ही शिक्षक पदोन्नति मामले में निलंबित हुए थे।
इसी कड़ी में सरगुजा के प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर संजय गुप्ता को वहां से हटाकर डीपीआई में उप संचालक बनाया गया है।
निलंबन के खिलाफ कोर्ट की शरण
बता दें कि शिक्षक पदोन्नति मामले में हुए निलंबन के खिलाफ हेमंत उपाध्याय ने हाईकोर्ट में सिंगल बेंच में याचिका दायर की थी, जहां से उन्हें बहाल करने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि उन्हें बहाल करते हुए नई जगह पर पदस्थ किया गया, वह भी प्रतिनियुक्ति के आधार पर, जबकि ऐसा करने से पहले संबंधित की सहमति लेनी पड़ती है।
डबल बेंच में लगाई अवमानना याचिका
JD हेमंत उपाध्याय ने शिक्षा विभाग द्वारा निलंबन को निरस्त करने की बजाय उन्हें दूसरी जगह बहाल करने पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट की डबल बेंच में अवमानना याचिका लगाई। यहां 8 महीने तक चली लंबी लड़ाई के बाद अंततः कोर्ट ने माना कि निलंबन को निरस्त किया जाना था। हेमंत उपाध्याय ने यह भी मांग की थी कि उन्हें जहां से निलंबित किया गया, वहीं पदस्थ किया जाये, मगर कोर्ट ने इससे इंकार करते हुए कहा कि यह शासन के अधिकार क्षेत्र में है कि वह उन्हें कहां पदस्थ करे। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने हेमंत उपाध्याय को सरगुजा में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर ही पदस्थ करने का आदेश जारी किया। विभाग के इस आदेश के बाद हेमंत उपाध्याय ने आज सरगुजा में पुरानी जगह पर कुर्सी संभाल ली है।
देखें आदेश :