रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एक यात्री, नीलेश मंडल, ने ही क्रू मेंबर को बुलाकर विमान में डायनामाइट होने और किसी भी समय क्रैश होने का दावा किया था। इस अफवाह के बाद विमान को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतारा गया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सीएसपी ने दी जानकारी
माना थाना के सीएसपी लंबोदर पटेल के अनुसार एक यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट से कहा कि विमान में डायनामाइट है, जिससे किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। इस बात से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। क्रू मेंबर ने तुरंत पायलट को सूचना दी, जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया।
187 यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया
विमान में सवार 187 यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से कोलकाता के लिए भेजा गया। आरोपी नीलेश मंडल से पुलिस थाने में लगातार पूछताछ जारी है, और फ्लाइट के क्रू मेंबर भी जांच में शामिल हैं। आरोपी की उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है।
सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित
बम की अफवाह के बाद रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस के बीच एक बैठक बुलाई गई, जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर बी. शर्मा और माना सीएसपी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में एयरपोर्ट और यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने पर चर्चा की गई।