स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। फैंस की उत्सुकता इस नीलामी को लेकर चरम पर है, खासतौर पर 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की एंट्री से, जो IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

574 खिलाड़ियों की सूची में जगह

मेगा ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। एसोसिएट देशों से भी तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। सभी 10 टीमों को कुल 204 खिलाड़ियों के चयन का अवसर मिलेगा।

पर्स में बचे हैं 641 करोड़ रुपए

इस बार सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 641 करोड़ रुपए का बजट है। टीमों को अपनी जरूरतों के मुताबिक खिलाड़ियों को चुनना होगा।

बेस प्राइस

  • 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये।
  • 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये।
  • अन्य बेस प्राइस कैटेगरी: 1.25 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख।

दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री
भारतीय खिलाड़ी:

  • ऋषभ पंत
  • केएल राहुल
  • मोहम्मद शमी
  • श्रेयस अय्यर
  • रविचंद्रन अश्विन
  • युजवेंद्र चहल

विदेशी सितारे:

  • ग्लेन मैक्सवेल
  • मिचेल स्टार्क
  • जोस बटलर
  • डेविड वॉर्नर
  • जेम्स एंडरसन
  • ट्रेंट बोल्ट
  • फाफ डु प्लेसिस

वैभव सूर्यवंशी: नीलामी के सबसे युवा सितारे

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर एंट्री की है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है।

वैभव का क्रिकेट सफर:

  • जन्म: 27 मार्च 2011, समस्तीपुर, बिहार
  • पहली कक्षा से क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू
  • समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी और पटना की जीसस अकादमी में ट्रेनिंग
  • जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने घर में ही नेट प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसने उनके क्रिकेट सफर को मजबूती दी।