रायपुर। दो दिन पूर्व ही वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज द्वारा मस्जिदों में होने वाली तकरीर को लेकर जिस फरमान का जिक्र मीडिया में किया गया था, वह असल में जारी ही नहीं हुआ था। अब वक्फ बोर्ड के CEO द्वारा एक फरमान जारी किया गया है, जिसमें जुमे की नमाज से पूर्व इमामों द्वारा जो तकरीर पेश की जाती है, उसके लिए उन्हें स्वतंत्र बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस मौके पर होने वाले धार्मिक बयान अथवा तकरीर के अलावा किसी अन्य विषय पर बयान अथवा तकरीर अगर जमात के समक्ष किया जाना है तो इसके लिए वक्फ बोर्ड द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप तथा पत्राचार के माध्यम से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा।
गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ राज ने अपने बयान में कहा था कि प्रदेश भर के मस्जिदों में जुमे की तकरीर से पहले उसके विषय की अनुमति बोर्ड से लेनी होगी। हालांकि इस मामले को लेकर उठे बवाल के बाद डॉ राज ने उलटे मीडिया पर यह आरोप लगा दिया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। बहरहाल वक्फ बोर्ड की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। देखना यह है कि ये आदेश भी मस्जिदों के पदाधिकारियों को रास आता है या नहीं।
देखें आदेश :