Stock Market Holiday Update: भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) बुधवार, 20 नवंबर 2024, को बंद रहेंगे। इस दिन कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते स्टॉक एक्सचेंजों में कामकाज नहीं होगा। महाराष्ट्र में वोटिंग के दिन सभी संस्थानों को अवकाश दिया गया है, इसलिए दलाल स्ट्रीट पर ट्रेडिंग संभव नहीं होगी।
दिसंबर में बाजार 10 दिन रहेगा बंद
आगामी दिसंबर 2024 में शेयर बाजार कुल 10 दिन के लिए बंद रहेगा। इसमें चार शनिवार, पांच रविवार और 25 दिसंबर (क्रिसमस) का अवकाश शामिल है। ऐसे में बाजार दिसंबर में केवल 21 दिन ही खुला रहेगा।
इस सप्ताह बाजार तीन दिन रहेगा बंद
इस सप्ताह, बुधवार (20 नवंबर) के चुनावी अवकाश के अलावा, शनिवार (23 नवंबर) और रविवार (24 नवंबर) को साप्ताहिक छुट्टियों के चलते बाजार बंद रहेगा।
मंगलवार को दिखी बाजार में तेजी
इससे पहले मंगलवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने 1000 अंकों से अधिक का उछाल दर्ज किया, जबकि निफ्टी 300 अंकों से अधिक बढ़ा। इस तेजी से निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
निवेशकों के लिए सलाह
शेयर बाजार के अवकाश को ध्यान में रखते हुए, अपने निवेश और ट्रेडिंग योजनाओं को एडजस्ट करें। बाजार बंद रहने के दौरान किसी प्रकार की ट्रेडिंग संभव नहीं होगी।