रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में आयोजित “ब्रेन ब्रॉल” इंटर-कॉलेज क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हर्षा शर्मा, सहायक प्रोफेसर- शिक्षा संकाय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ कार्यक्रम का संचालन भी किया।

गुलसन कुमार बेहरा, सहायक प्रोफेसर- शिक्षा संकाय ने खेल के नियमों को स्पष्ट रूप से समझाया, जिससे प्रतियोगिता में निष्पक्षता और प्रतियोगी भावना बनी रही। प्रतियोगिता के स्कोरिंग कार्य को डॉ. सरोज नैयर, सहायक प्रोफेसर- शिक्षा संकाय द्वारा कुशलता और पारदर्शिता के साथ संभाला गया।

विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों के बीच हुई इस प्रतिस्पर्धा में कई रोमांचक राउंड्स के बाद, कलिंगा विश्वविद्यालय की टीम, जिसमें मनराखन लाल टंडन, कुसुम सिन्हा, और नेहा पटेल शामिल थे, ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर की टीम, जिसमें संगीता, आकाश वैष्णव, और शशिभूषण पटेल शामिल थे, ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया तथा द्वितीय उपविजेता टीम शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के ललित कुमार, अजय कुमार, और राकेश कुमार ने अपने ज्ञान और टीम वर्क से दर्शकों को प्रभावित किया।

कार्यक्रम में डॉ. श्रद्धा वर्मा, अधिष्ठाता-शिक्षा संकाय, डॉ. डी. कालिदास, स्पोर्ट्स डायरेक्टर और न्यायाधीश एवं विशेष अतिथि डॉ. ए. विजय आनंद, कुलानुशासक- कलिंगा विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। डॉ. श्रद्धा वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया। शिक्षा संकाय से नीतू सिंह, अनामिका, और प्रीतम कुमार पटेल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. लुभावनी त्रिपाठी, सहायक प्रोफेसर- शिक्षा संकाय द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।