धमतरी। जनता तो जनता, अब पुलिस भी चाकूबाजों से सुरक्षित नहीं है। जब लोगों की रक्षा करने वाले खुद सुरक्षित नहीं होंगे तो आमजनों को सुरक्षा कौन देगा। ऐसा ही मामला धमतरी में सामने आया है, जहां एक सहायक आरक्षक पर चाकू से हमला हो गया। घटना में घायल पुलिसकर्मी को कमर के नीचे चाकू लगा है और उसे इलाज के लिए नगरी के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है।

बता दें कि सहायक आरक्षक गेंदलाल मरकाम, एसडीओपी नगरी कार्यालय में पदस्थ है। शनिवार शाम ड्यूटी से लौटते समय तीन नकाबपोश युवक ने नगरी थाने से कुछ ही दूरी पर उसका रास्ता रोका और पैसे छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर युवकों ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला बोल दिया, जिसपर उसे कमर के नीचे हिस्से में चोट आई है।