टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। उन्होंने युवाओं से NCC (नेशनल कैडेट कोर) में शामिल होने का आग्रह किया और डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के खतरों पर एक बार फिर लोगों को चेताया।

डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड पर विशेष जोर
पीएम मोदी ने कहा कि साइबर अपराधियों का खास निशाना बुजुर्ग बन रहे हैं। “डिजिटल अरेस्ट” जैसा कोई प्रावधान भारतीय कानून में नहीं है और यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है। उन्होंने भोपाल के महेश कुमार जैसे युवाओं का जिक्र किया, जो बुजुर्गों को मोबाइल और ऑनलाइन भुगतान में मदद कर रहे हैं। पीएम ने पहले भी इस मुद्दे पर आगाह किया था और लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
युवाओं के लिए ‘विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग’ की घोषणा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग’ का आयोजन होगा। उन्होंने युवाओं को राजनीति से जोड़ने के प्रयासों पर भी बात की, विशेष रूप से उन युवाओं को मौका देने की बात की जिनका राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध नहीं है।
गयाना और अन्य देशों में भारतीय मूल की भूमिका
पीएम मोदी ने गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली का जिक्र किया, जो भारतीय मूल के हैं और अपनी विरासत पर गर्व करते हैं। उन्होंने ओमान और स्लोवाकिया जैसे देशों में भारतीयों के योगदान और उपनिषदों के अनुवाद की चर्चा की। साथ ही, भारतीय संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करने के महत्व पर जोर देते हुए लोगों से नेशनल आर्काइव में अपने विचार साझा करने की अपील की।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सफलता
प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 5 महीनों में 100 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं। यह अभियान विदेशों तक पहुंच गया है। गयाना और मध्य प्रदेश के इंदौर और जैसलमेर में पेड़ लगाने के उल्लेखनीय प्रयासों का जिक्र किया गया।
गोरैया संरक्षण की पहल
पीएम मोदी ने शहरीकरण के कारण गोरैया पक्षी के घटते अस्तित्व पर चिंता जताई। उन्होंने चेन्नई के एक ट्रस्ट का उल्लेख किया, जो बच्चों को गोरैया संरक्षण और घोंसले बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है।
कचरे से कंचन: पर्यावरण संरक्षण की मिसालें
प्रधानमंत्री ने कपड़ों की कतरन से फैशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली बेटियों और कानपुर में गंगा घाटों की सफाई कर रहे ग्रुप की तारीफ की। उन्होंने लोगों से ऐसी पहलें साझा करने का आग्रह किया।