रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर-कोरबा हाईवे पर एक डीजल चोरी करने वाले गैंग की सक्रियता ने ट्रांसपोर्टरों को परेशान कर दिया है। यह गिरोह ट्रकों से चंद मिनटों में डीजल चोरी कर लेता है। इतना ही नहीं अब यह गैंग पेट्रोल पंपों पर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बना रहा है। ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि पुलिस को बार-बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कैसे काम करता है गैंग?

मिली जानकारी के मुताबिक, यह गैंग बिना नंबर प्लेट वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो का उपयोग करता है। इसमें 4-5 लोग शामिल होते हैं, जो हाई-स्पीड पोर्टेबल पंप की मदद से कुछ ही मिनटों में टैंक को खाली कर देते हैं। अगर कोई चालक चोरी रोकने की कोशिश करता है, तो यह गिरोह उसे धमकाता है और मारपीट करता है, जिससे चालक भागने पर मजबूर हो जाता है।

पेट्रोल पंपों पर भी नहीं डरते चोर

गिरोह अब पेट्रोल पंपों पर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बना रहा है। आमतौर पर सुरक्षित माने जाने वाले इन स्थानों पर चोरी की घटनाओं ने ट्रांसपोर्टरों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

वहीं इस मामले में ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि विभिन्न थानों में शिकायत देने के बावजूद चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। सोमवार रात सिमगा हाईवे पर एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गैंग ने पुलिस की मौजूदगी में डीजल चोरी करने की कोशिश की। घटना के वीडियो और तस्वीरें ट्रांसपोर्टरों ने पुलिस को सौंपी हैं। बता दें कि डीजल चोरी और टैंकों को तोड़ने के कारण ट्रांसपोर्टरों को हर महीने लाखों का नुकसान हो रहा है।