बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 जनवरी 2024 से 124 ट्रेनों के नंबर बदलने का निर्णय लिया है। इनमें 24 ट्रेनें बिलासपुर से छूटने या वहां से गुजरने वाली हैं। ये ट्रेनें कोरोनाकाल में “स्पेशल” के रूप में चल रही थीं, जिसके कारण उनके नंबर बदले गए थे। अब स्थिति सामान्य होने पर ये ट्रेनें फिर से अपने पुराने नंबरों पर लौटेंगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बदलावों की सूची एक महीने पहले ही जारी कर दी है।

देखें लिस्ट