मुंबई/ नई दिल्ली। Eknath Shinde : महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है।। महायुति गठबंधन के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है। राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। बता दें कि मंगलवार(26 नवंबर) को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की नौबत आ जाती।
Eknath Shinde : बिहार मॉडल महाराष्ट्र लागू नहीं होगा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) यह साफ कर दिया है कि बिहार मॉडल महाराष्ट्र लागू नहीं होगा। BJP ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अड़ी नजर आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू नहीं होगा। यानी की साफ है कि जिस तरह बीजेपी ने बिहार में जेडीयू के पास कम सीटें होने के बाद भी सीएम का पद दिया था, वैसा कुछ महाराष्ट्र में नहीं हाेगा।
Eknath Shinde :बीजेपी आलाकमान करेगा अंतिम फैसला
शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि जनता की भावना है कि शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए रखा जाना चाहिए । हालांकि, साथ-साथ यह भी कहा कि अंतिम फैसला बीजेपी आलाकमान पर निर्भर करता है। बीजेपी ने संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री का पद उसके पास ही रहेगा।
Eknath Shinde :बैठक के बाद होगा ऐलान
आज शाम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होगी। शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान लिया जाएगा। मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी। उम्मीद है कि आज रात तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा।
Eknath Shinde : फडणवीस का पलड़ा भारी
महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी को 132 सीटें मिलीं हैं, जबकि शिवसेना के शिंदे गुट को 57 और अजित पवार की NCP को 41 सीटें मिलीं हैं। चूंकि बीजेपी के खाते देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार बना दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है।