टीआरपी डेस्क। बिलासपुर से एसबीआई के मस्तूरी ब्रांच के मैनेजर ने किसान से लोन दिलाने के नाम 38 हजार के देसी मुर्गे मंगाकर खाने की खबर सामने आई है। सरगंवा निवासी किसान रूपचंद मनहर ने 12 लाख रूपए का लोन लेने बैंक में आवेदन किया था।

किसान ने आरोप लगाया है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने इसके एवज में उससे 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की और लगातार मुर्गे मंगाता गया। किसान ने कुछ मुर्गे बेचकर उसे पैसे दिए और उसके बाद भी हर शनिवार उससे एक मुर्गा मंगाया जाता रहा। दरअसल, किसान ने पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय शुरू करने लोन के लिए आवेदन किया था। लोन न मिलने पर एसडीएम से मामले की शिकायत की। मामले की कार्रवाई न होने पर उसने आत्मदाह की चेतावनी दी है।