रायपुर। अब से ठीक एक साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रदेश की बागडोर फिर से भारतीय जनता पार्टी के हाथों सौंप दी थी। इस दिन को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी और सरकार द्वारा इसे जनादेश दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन के नेता प्रदेश की जनता का आभार जता रहे हैं। बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था और अनेक जन हितैषी वादे किये थे। विष्णुदेव सरकार की स्थापना के साल भर पूरे हो गए हैं। इस बीच सरकार ने अनेक वादे पूरे किये हैं, वहीं अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं अब तक अधूरी पड़ी हैं, जिन्हें पूरा करने में कितना वक्त लगेगा कुछ कहा नहीं जा सकता। जनता को इन वादों के पूरा होने का इन्तजार है।

सीएम विष्णु देव साय ने क्या कहा प्रदेश की जनता से..?
विष्णु देव साय ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर जनता के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि “आज का दिन हमारे लिए गर्व और कृतज्ञता का प्रतीक है। 3 दिसंबर 2023 का वह स्वर्णिम दिन जब आपने छत्तीसगढ़ के विकास, सुशासन और समृद्धि के लिए भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया। यह जीत आपके विश्वास और आशीर्वाद की विजय थी।”
“बीते एक वर्ष में हमारी सरकार ने आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए प्रदेश में प्रगति के कई नए आयाम स्थापित किए। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘गारंटी’ के तहत किए गए सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। आगे भी हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते रहेंगे।”

महतारी वंदन योजना की रही अहम भूमिका
राजनैतिक विश्लेषकों और आम अवाम का भी मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की महतारी वंदन योजना गेम चेंजर साबित हुई और खासकर महिलाओं ने भाजपा को जी भर कर वोट दिया। भाजपा ने भी सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा करने में जरा सी भी देरी नहीं की। प्रदेश में यही योजना सबसे पहले शुरू की गई और आज प्रदेश की महिलाओं को इस योजना की दसवीं किश्त भी मिल गई।
सरकार की महतारी वंदन योजना के अलावा दूसरी प्रमुख घोषणा थी कृषक उन्नति योजना, जिसमें किसानों का धान 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रूपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया गया था। इस योजना को भी अच्छा प्रतिषाद मिला और सरकार ने यह योजना भी लागू कर दी है।
इन योजनाओं को लागू करने से भाजपा सरकार का जनता के बीच भरोसा बढ़ा है। इसके साथ ही यह उम्मीद भी बढ़ी है कि सरकार अपनी बाकी घोषणाएं जल्द से जल्द पूरा करेगी। भाजपा ने बीते चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के तहत 20 बिंदुओं पर जो संकल्प पत्र जारी किया था, आइये जानते हैं उन प्रमुख योजनाओं के बारे में जो या तो अभी प्रगति पर हैं या फिर उनके पूरे होने का इंतजार है
(1) कृषक उन्नति योजना – 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपये में की जाएगी। एकमुश्त भुगतान होगा। पंचायत भवन में बैंकों के नगदी आहरण काउंटर खुलेंगे। धान खरीदी से पहले ही बारदाने उपलब्ध होंगे।
(2) मजदूर कल्याण – दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
(3) आयुष्मान भारत- स्वस्थ छत्तीसगढ़ – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्षिक सीमा को दुगुना करके प्रति परिवार 5 लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा देंगे और राज्य में 500 नए जन औषधि केन्द्र स्थापित कर सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराएंगे।
(4) पीएससी – यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ होंगी और राज्य में हुए पीएससी घोटाले की जांच कराई जाएगी।
(5) उद्यम क्रांति – छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
(6) स्टेट कैपिटल रीजन – दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास करेंगे।
(7) इनोवेशन हब – नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाकर राज्य में 6 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाएंगे।
(8) रानी दुर्गावती योजना – रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत कर बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
(9) 500 में सिलेंडर – गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
(10) विद्यार्थियों को ट्रेवल एलाउंस – कॉलेज आने जाने के लिए विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये मासिक एलाउंस प्रदान करेंगे।
(11) भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग – भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेगी। भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन होगा।
(12) सिम्स और सीआईटी – छत्तीसगढ़ के हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) का निर्माण होगा।
(13) इंवेस्ट छत्तीसगढ़ – इंवेस्ट इंडिया की तर्ज पर इंवेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन कर देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आकर्षित करेंगे।
(14) डेढ़ लाख बेरोजगारों को भर्ती – सरकार तुहर दुवार योजना के तहत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा प्रदान की जाएगी।
(15) शक्तिपीठ- एक हजार किमी लंबी शक्तिपीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोड़ने का काम करेंगे।
(16) इसके साथ ही सभी शासकीय पदों पर दो साल के अंदर एक लाख सरकारी भर्ती करेगी।