टीआरपी डेस्क। संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन (5 दिसंबर) भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने अडाणी समूह के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। संसद परिसर में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया।

राहुल गांधी का हमला

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी समूह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी अडाणी का इन्वेस्टिगेशन नहीं करवा सकते क्योंकि वह खुद इसका हिस्सा हैं। मोदी और अडाणी अलग नहीं, एक ही हैं। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने मोदी-अडाणी एक हैं और हर तरफ अडाणी जैसे नारे लगाए। इसी के साथ ही विपक्ष ने किसान आंदोलन और चीन सीमा विवाद को भी प्रमुख मुद्दा बनाया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा चीन पर दिए बयान को विपक्ष ने अधूरा बताते हुए बुधवार को वॉकआउट किया। वहीं, विपक्ष ने किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इसे प्रमुखता से उठाने की योजना बनाई है।