रायपुर। नए साल की शुरुआत में रायपुर और हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। इंडिगो एयरलाइंस ने 10 जनवरी से इस रूट पर दो नई उड़ानों की शुरुआत का ऐलान किया है। वर्तमान में रायपुर-हैदराबाद के बीच दो उड़ानें संचालित हो रही हैं। यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

नई उड़ानों का शेड्यूल
सुबह की उड़ान: हैदराबाद से सुबह 6:45 बजे उड़ान भरकर 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में माना एयरपोर्ट से 8:50 बजे टेक ऑफ कर 10:45 बजे हैदराबाद लैंड करेगी।
शाम की उड़ान: हैदराबाद से दोपहर 4:35 बजे टेक ऑफ कर 6:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में माना से 6:30 बजे उड़ान भरकर रात 8:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
शीतकालीन शेड्यूल जारी, लेकिन अन्य रूटों पर निर्णय लंबित
इंडिगो ने शीतकालीन शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन रायपुर से जयपुर, चंडीगढ़, रांची, पटना, राजकोट और सूरत के लिए सीधी उड़ान की मांग अब भी अधूरी है। व्यास ट्रेवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने इंडिगो प्रबंधन से इन उड़ानों को भी शुरू करने की मांग की है।