रायपुर। गोल बाजार थाने के अंतर्गत राजीव आवास परिसर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। इस मामले में पुलिस की ओर से भी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने का आरोप लगाया जा रहा है।

यह घटना पिछले महीने टिकरापारा में एक व्यक्ति की आत्महत्या के बाद सामने आई है, जिसने पुलिस के द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उस मामले में एक आरक्षंक को एसएसपी ने लाइन अटैच किया था और मामले में जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।