बालोद। राजा राव पठार, कर्रेझर में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को समर्पित वीर मेला का आयोजन 10 दिसम्बर को होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आमंत्रित किया गया और उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार किया।

10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना गोड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम करेंगे। साथ ही, नेता प्रतिपक्ष माननीय चरणदास महंत, वन मंत्री केदार कश्यप, मंत्री लता उसेंडी, दयालदास बघेल और अन्य स्थानीय विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे।
इस दिन शहीद वीर नारायण सिंह की जीवन गाथा पर विचार किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न मुद्दों पर वक्तव्य दिए जाएंगे और आदिवासी समाज की आवश्यकताओं को लेकर मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा।
वीर मेला का प्रारंभ 8 दिसम्बर से होगा। पहले दिन देव आगमन और देव मिलन कार्यक्रम के साथ हाट बाजार का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद, दोपहर 2 बजे विनोद नागवंशी की अध्यक्षता में जोहार युवा संसद का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेशभर के युवा शिक्षा, रोजगार और अधिकार के मुद्दों पर अपने निष्कर्ष और संकल्प प्रस्तुत करेंगे।
9 दिसम्बर को वीर मेला के दूसरे दिन महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। गोमती साय, विधायक पत्थलगांव इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। इसके बाद आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान, सांस्कृतिक नृत्य और सामाजिक सभा होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अध्यक्षता मंत्री रामविचार नेताम और मुख्य वक्ता अरविंद नेताम होंगे।
इस दौरान आदिवासी समाज की विशिष्ट पहचान, धर्म कोड और धर्मांतरण की समस्याओं पर चर्चा होगी। संध्या महापंचायत में प्रदेश और अन्य राज्यों से आए सामाजिक नेताओं के साथ राष्ट्रीय जनजाति नीति पर बातचीत होगी, और अधिकारों और अन्य अहम मुद्दों के समाधान के लिए आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।