बीजापुर। Naxalites attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर रविवार तड़के नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों की अचानक फायरिंग से अभी तक किसी भी जवान के हताहत या कोई क्षति होने की सूचना नहीं हैं। सूत्र के हवाले से खबर है कि इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है।

Naxalites attack: तीन दिनों में दूसरा नक्सल हमला

नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा नक्सल हमला है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता खुद की जान बचाने को लेकर दूसरे ठिकानों की ओर रवाना हो रहे हैं। सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए नक्सली इस तरह के पुलिस कैंप पर हमले कर रहे हैं।

Naxalites attack: बता दें इससे पहले 6 दिसंबर को कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों के भारी पड़ने पर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए थे। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च करने पर 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया था।