Walmart: अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी वॉलमार्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में विवादों में घिर गई। कंपनी की वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीर वाले स्विमसूट और चप्पल बिक्री के लिए उपलब्ध थे। हिंदू समुदाय ने इसका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद वॉलमार्ट ने न केवल इन प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट से हटा दिया, बल्कि गड़बड़ी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

इस तरह शुरू हुआ विवाद?

वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीर वाले चप्पल और स्विमसूट की बिक्री की जा रही थी। इसे देखकर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने कड़ी आपत्ति जताई। फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज ने कहा, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। उनकी तस्वीर का इस्तेमाल ऐसे उत्पादों पर करना न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन का कड़ा विरोध

फाउंडेशन ने वॉलमार्ट को लिखित रूप से इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई हिंदू धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करना चाहता है, तो वे गाइडलाइंस प्रदान करने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया (X) पर भी प्रेम कुमार ने कंपनी को टैग करते हुए नाराजगी जाहिर की और इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया।

वॉलमार्ट ने विवादित प्रोडक्ट्स हटाए और माफी मांगी

शिकायत मिलने के बाद वॉलमार्ट ने तुरंत कार्रवाई की। कंपनी ने कहा कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था और यह एक गड़बड़ी का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि विक्रेता ने 48 घंटे के भीतर उत्पाद नहीं हटाए, तो उसे बैन कर दिया जाएगा। वॉलमार्ट ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं दोहराई जाएंगी।

यह पहला मौका नहीं है जब वॉलमार्ट को ऐसे विवाद का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी कंपनी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले प्रोडक्ट्स बेचने के आरोप लग चुके हैं।

विवादित प्रोडक्ट्स हटाने के बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने वॉलमार्ट को धन्यवाद दिया। फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर कहा कि वॉलमार्ट ने 48 घंटे के भीतर प्रोडक्ट्स को हटाकर सही कदम उठाया। उन्होंने अन्य कंपनियों से भी अपील की कि धार्मिक प्रतीकों का उपयोग सम्मानजनक तरीके से किया जाए। फाउंडेशन का कहना है कि उनका उद्देश्य धार्मिक प्रतीकों के प्रति जागरूकता और सम्मान को बढ़ावा देना है।