रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम चुनाव की जल्द ही घोषणा होने वाली है। इस चुनाव में दमखम के साथ उतरने के लिए राजननीतिक दलों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली और प्रत्याशियों के चयन के मद्देनजर रणनीति तैयार की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बैठक के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ में मेयर की टिकट देने से पहले कांग्रेस पार्टी सर्वे कराएगी। सर्वे के आधार पर ही प्रत्याशी का चयन किया जायेगा। हालांकि बैज ने ये भी कहा कि प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की जायेगी।

दीपक बैज ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।

नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं – दीपक बैज

इससे पूर्व दीपक बैज ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में आसन्न नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई और धान खरीदी में फैली अव्यवस्था तथा इस हेतु आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम एवं पिछले माह दिये गये कार्यक्रमों तथा मासिक बैठक की भी समीक्षा की।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शीघ्र ही सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि अपने क्षेत्र के नगर पंचायतो एवं पालिकाओं में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां कर दें, निगमों के लिये प्रदेश में शीघ्र प्रभारी नियुक्ति किया जायेगा। उन्होंने बूथ सेक्टर, जोन एवं ब्लॉक में खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिया।