टीआरपी डेस्क। तेलंगाना के संध्या थिएटर में एक महिला की मौत से जुड़ी घटना में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार की दोपहर को पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद, हैदराबाद की कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को संभालने में हुई चूक के कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई। इसके बाद महिला के परिजनों ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

वहीं इस मामले में अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को खारिज करने की मांग की। अभिनेता ने कहा कि किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार थिएटर विजिट किए हैं, लेकिन ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ।