रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि खरीदी केंद्रों में जगह की कमी के कारण राज्य में अघोषित तौर पर धान खरीदी बंद की जा चुकी है। बैज ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वे प्रदेश के किसी भी 10 धान खरीदी केंद्र चले देख लें कि धान खरीदी बंद है या नहीं।

अनेक केंद्रों में सूचना चस्पा होने की दी जानकारी

दीपक बैज ने कहा कि रायपुर, बेमेतरा, कांकेर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, कवर्धा के अनेक खरीदी केंद्रों पर खरीदी बंद होने की सूचना चस्पा कर दी गयी है। बैज ने आरोप लाया कि सरकार 21 क्विंटल धान नहीं खरीद रही है। बारदाने की आपूर्ति नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स हड़ताल पर हैं, जिससे धान खरीदी प्रभावित हुई है। धान का उठाव नहीं होने से किसान परेशान हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है किधान खरीदी में टोकन की व्यवस्था अव्यावहारिक है, जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा, उनका नंबर ही नहीं आ रहा। टोकन कटने की तारीख से 7 से 10 दिन बाद धान बेचने के लिये किसानों को बुलाया जा रहा है। 15 दिन बाद तक का भी टोकन नहीं मिल रहा।

मिलर्स की मांगें नहीं मान रही सरकार

दीपक बैज ने आगे कहा कि सरकार राइस मिलर्स की मांगे नहीं मान रही है, सरकार राइस मिलर्स के साथ बातचीत करने के बजाए षडयंत्र कर रही है। राइस मिलर्स के यहां छापे मारे जा रहे है, मिलों को सील किया जा रहा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के यहां भी छापा मारा जा रहा है, एक अफसर और मंत्री हावी हैं। एक मंत्री सरकार के कोष लेने का काम रहे हैं। आपसी गुटबाजी और झगड़े की वजह से आम जनता पिस रही है।