टीआरपी डेस्क। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने यह ऐलान कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस में अश्विन, रोहित के साथ आए और वो इतने भावुक थे कि किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। एडिलेड में खेला गया टेस्ट अश्विन का आखिरी टेस्ट मैच था। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट खेले, जिसमें 24 की औसत से 537 विकेट लिए।

विराट कोहली ने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं आपके साथ 14 सालों तक खेला और आपने जब बताया कि आप संन्यास ले रहे हैं तो मैं भावुक हो गया। आपके साथ में खेलने के सारी यादें आज सामने आ गई, मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है। आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।