रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद बनाये गए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का कांग्रेस पार्टी में विलय हो सकता है। जोगी कांग्रेस की प्रमुख रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताई है और इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है।

छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी यह बड़ी खबर जैसे ही सामने आयी, राजनैतिक हलके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद दिवंगत अजीत जोगी ने अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) बनाई थी, इस पार्टी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी, लेकिन 2023 में एक सीट पर भी जीत नहीं मिली।

कोटा की पूर्व विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कांग्रेस परिवार में वापसी की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अपने पार्टी की कांग्रेस में विलय की भी गुजारिश की है। इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि ऐसे मामलों में फैसला करने के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें होने वाले फैसले के मुताबिक अगला कदम उठाया जायेगा।