रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्रारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदले जाने से अक्रोशित सर्व समाज ने जमकर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर नया रायपुर में आयोजित धरना/प्रदर्शन मे मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज सहित सतनामी समाज, धोबी समाज, सेन समाज, साहू समाज, चंद्राकर समाज एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रदेश भर से हजारों की संख्या में आये लोगों ने हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा का अपमान

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने पर बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (DKSSY) का नाम बदला जाना, यह छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक एवं जातिगत भेदभाव एवं कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्षरत डॉक्टर खूबचंद बघेल का ही नहीं अपितु मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का ऐसा अनपेक्षित निर्णय छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के गौरव एवं स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने के साथ ही उनकी अस्मिता को मिटाने की साजिश है

वहीं यशवंत सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई छत्तीसगढ़िया समाज के स्वाभिमान एवं सम्मान की लड़ाई है। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचने तक जारी रखा जाएगा अतः छत्तीसगढ़ शासन जल्द से जल्द डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का पूर्व नाम एवं पहचान बनाए रखने हेतु निर्णायक आदेश जारी करे, अन्यथा सर्व छत्तीसगढ़िया समाज को सड़क की लड़ाई लड़ने हेतु बाध्य होना पड़ेगा!

उक्त धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कोड़स राम कश्यप, सर्व छत्तीसगढ़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज के ललित बघेल, डॉ जीतेंद्र सिंगरौल राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय कुर्मि महासभा, मनवा कुर्मी समाज के महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे।